उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही यूपी में सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचें। जहां सीएम योगी दलित बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे। उन्होने दलित कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के घर लंच किया। साथ ही सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर परिवार ने मुख्यमंत्री को बाबा साहेब अम्बेडकर तथा भगवान बुद्ध के चित्र के रूप में स्मृति चिन्ह दिया।
गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, गरीबों को योजनाओं का लाभ मिला है। गरीबों के घर शौचालय का निर्माण कराया है। निशुल्क गैस सिलेंडर गरीबों को दिए गए है। गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है। डबल इंजन की सरकार का डबल डोज मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार का डबल डोज मिल रहा। गरीबों को फ्री राशन का डबल डोज दे रहे हैं।