राजस्थान कांग्रेस में फिर बवाल, सचिन पायलय सीएम गहलोत के खिलाफ निकालने जा रहे बड़ी यात्रा !

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर हमलावर हैं.उन्होंने कहा कि 11 मई को अजमेर से एक जन संघर्ष यात्रा निकालूंगा और हम जयपुर की तरफ आएंगे. यह 125 किमी की यात्रा होगी. सही निर्णय तब लिए जाएंगे जब जनता का पूरा साथ होगा.

जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर हमलावर हैं.उन्होंने कहा कि 11 मई को अजमेर से एक जन संघर्ष यात्रा निकालूंगा और हम जयपुर की तरफ आएंगे. यह 125 किमी की यात्रा होगी. सही निर्णय तब लिए जाएंगे जब जनता का पूरा साथ होगा.

पायलट ने कहा कि मुझे बहुत कुछ कहा गया कोरोना, गद्दार आदि. मैं ढाई साल से यह सब सुन रहा था, लेकिन हम चुप थे क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे. लेकिन अपने ही विधायकों और नेताओं को बदनाम करना और भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे है.

उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धौलपुर का भाषण सुना, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं. एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थीं. आप कहना क्या चाहते हैं, आपको स्पष्ट करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button
Live TV