UPSRTC ने अक्टूबर में की बंपर कमाई, बिना टिकट यात्रियों व बुक भार से कमाए 32,58,385 रूपए

UPSRTC ने अक्टूबर में की बंपर कमाई, बिना टिकट यात्रियों व बुक भार से कमाए 32,58,385 रूपए

UPSRTC: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बिना टिकट व बिना बुक भार यात्रा करने वालो के खिलाफ जांच अभियान चलाता रहता है। अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रवर्तन कर्मियों द्वारा चेकिंग की गयी। इस चेकिंग के माध्यम से निगम को 32 लाख 58 हजार 385 रुपये का कुल रेवेन्यू प्राप्त हुआ।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) अशोक कुमार ने दी। उन्होने बताया कि मुख्यालय स्तर से गठित सूमो चालक दल एवं इंटरसेक्टर के माध्यम से परिवहन निगम की बसों की नियमित जांच की जाती है। अक्टूबर माह में परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों की कुल 1,16,834 बार जांच की गयी। जांच के दौरान कुल 4901 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाये गये एवं 172.4 टन बिना बुक भार पकड़ा गया। जांच दल द्वारा की गयी इस कार्यवाही से कुल 32 लाख 58 हजार 385 रुपये प्रशमन (Mitigation) शुल्क वसूला गया है।

8,420 चालकों, परिचालकों का हुआ अल्कोहल टेस्ट

उन्होंने ने बताया कि जांच के दौरान 8,420 चालकों, परिचालकों का अल्कोहल टेस्ट भी किया गया। परिवहन मंत्री एवं एम.डी. परिवहन निगम के निर्देशों के अनुपालन में प्रवर्तन दल द्वारा परिवहन निगमों की बसों की नियमित जांच की जाती है। जिससे प्रदेश के लोगों को एक सुरक्षित यात्रा उपलब्ध करायी जा सके। साथ ही सरकार को किसी भी प्रकार का वित्तीय नुकसान न हो।

Related Articles

Back to top button
Live TV