UPSSSC: प्रदेश के विभिन्न जनपदों से PET परीक्षा में नकल गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, STF के हाथ लगी बड़ी सफलता

UPSSSC PET परीक्षा में नकल करने वालोंं के खिलाफ एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। PET 2022 परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठने एवम अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों

UPSSSC PET परीक्षा में नकल करने वालोंं के खिलाफ एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। PET 2022 परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठने एवम अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों , सॉल्वरों, अभ्यर्थियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कुल 1899 परीक्षा केन्द्रों पर चार पालियों में PET 2022 की परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस परीक्षा में 37,58,209 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। आज 15 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सॉल्वर गैंग के सदस्योंं को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने अमेठी से 2, उन्नाव से 3, जौनपुर से 2 और कानपुर से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने पुष्पेंद्र यादव, सत्यम कुमार, अंकित कुमार, अनिल कुमार, सिद्धार्थ शंकर दुबे, रघुवीर और सैफ अहमद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से प्रवेश पत्र, आंसर शीट, कूटराचित आधार कार्ड, मोबाइल फोन समेत कूटराचित एडमिट कार्ड बरामद हुआ है।

Related Articles

Back to top button