उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से आयोजित होने वाली प्रारंभिक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के आवेदन की अंतिम तिथी को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 31 जुलाई तक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर तकनीकी कमी के चलते उम्मीदवारो को आवेदन में काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। जिसकी वजह से उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। छात्रों की समस्या को देखते हुए यूपीएसएसएससी आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथी को 27 जुलाई से बढ़ा कर 31 जुलाई कर दिया है।
अब उम्मीदवार 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी छात्र के आवेदन में कोई त्रुटि हो जाती है तो छात्र 3 अगस्त तक अपने आवेदन में सुधार करवा सकता है। 3 अगस्त के बाद आवेदन में किसी प्रकार का कोई सुधार या संशोधन नहीं होगा।