UPTET परीक्षा रद्द : पेपर लीक होने पर जानें क्या बोले, शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी

यूपी टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक होने होने के बाद उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने कहा, यूपी टीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी।

यूपी टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक होने होने के बाद उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने कहा, यूपी टीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, एफ.आई.आर. कराने के निर्देश दिए गए है और यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी जा रही है ताकि दोषियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आज यानी 28 नबंवर को आयोजित होने वाली थी। लेकिन प्रशासन के कड़े इंतजाम के बावूजद भी UPTET का पेपर लीक हो गया जिसके बाद इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया। अब ये परीक्षा एक महीने बाद दोबारा आयोजित कराई जाएगी।

बताया जा रहा है कि मथुरा बुलंदशहर गाजियाबाद में व्हाट्सएप पर पेपर लीक हुआ है। बता दे कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को फीस दोबारा नहीं देनी होगी। इस परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में कुल 4309 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 21 लाख 65 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे।

वहीं STF  ने सॉल्वर गिरोह के कई लोगो को हिरासत में लिया है। और उनसे पूछताछ जारी है। इसके साथ ही पुलिस की कई टीमें भी लगाई गई। वहीं पेपर लीक होने के बाद एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया प्रयागराज, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई आरोपी हिरासत में लिये गये है। इसके सात ही उनहोंने कहा, पेपर कराने वाली एजेंसी भी शक के घेरे में है। पेपर कराने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट की जाएगी।

Related Articles

Back to top button