वकीलों से बार कोड के जरिए लेता था बख्शीश, महानिबंधक ने हाइ-टेक अर्दली को किया निलंबित…

पेटीएम वालेट के जरिए वकीलों से बख्शीश लेने वाले कोर्ट जमादार (अर्दली) का नाम राजेन्द्र कुमार बताया जा रहा है जिसे गुरुवार को महानिबंधक ने निलंबित कर दिया.

इलाहाबाद हाई कोर्ट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जज के अर्दली को निलंबित कर दिया गया. दरअसल, हाईकोर्ट के जज का अर्दली बारकोड के जरिए वकीलों से बख्शीश लिया करता था. हाईकोर्ट के माननीय का अर्दली इतना हाईटेक था की बार कोड को अपनी वर्दी पर लगाए हुए था और बख्शीश लेने के लिए वकीलों के आगे बढ़ा दिया करता था.

पेटीएम वालेट के जरिए वकीलों से बख्शीश लेने वाले कोर्ट जमादार (अर्दली) का नाम राजेन्द्र कुमार बताया जा रहा है जिसे गुरुवार को महानिबंधक ने निलंबित कर दिया. राजेन्द्र कुमार फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

मुख्य न्यायाधीश के आदेश के बाद हाई कोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग ने अर्दली राजेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया गया. निलंबित राजेन्द्र कुमार जस्टिस अजीत सिंह का अर्दली है. राजेंद्र कुमार पर आरोप है कि फुटकर न होने की दशा में बार कोड स्कैन कर वकीलों से बख्शीश लेता था जिसके बाद उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

Related Articles

Back to top button