Uttar Pradesh: आए दिन दिन दहाड़े लूट और छिनैती के मामले सामने आते ही रहते हैं । अब मामला यूपी के लखनऊ से आ रहा हैं। जहाँ लखनऊ में रिटायर्ड IAS प्रेम नारायण द्विवेदी से लूट की गई हैं। रिटायर्ड IAS विकासनगर में शाम को टहल रहे थे उस वक्त बदमाशों लूट की घटना को अंजाम दिया।
रिटायर्ड IAS PGI में भर्ती
बदमाशों ने रिटायर्ड IAS से सोने की चेन लूटी। लूट के दौरान सड़क पर गिरने से प्रेम नारायण घायल हो गए। प्रेम नारायण द्विवेदी को PGI में भर्ती कराया गया । कल शाम विकास नगर इलाके में लूट की घटना हुई थी।