प्रधानमंन्त्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया पहल का एक अनोखा नजरिया उत्तर प्रदेश में सामने आया, जहां आगरा पुलिस ने सूचना पाकर 3 युवकों व एक युवती को अय्याशी करते हुए पकड़ा। और इसके बाद PayTM से 40 हजार की घूस लेकर सभी को छोड़ दिया। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस Digital Transaction का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। और वरिष्ठ अधिकारीयों को Tag करते हुए ट्वीट किया है।
SSP की सख्ती के बाद आगरा पुलिस ने 6 साल पहले करैंसी चेंज के बाद शुरू हुए DIGITAL Transaction से घूसखोरी शुरू कर दी है। आगरा पुलिस ने मस्ती कर रहे 4 लोगों से घूस लेने के लिए PayTM के माध्यम से पास के ही एक दुकानदार को 40 हजार रूपए का ट्रांसेक्शन करवाया।
बुधवार को देर रात थाना एत्माउद्दौला पुलिस के एक सिपाही ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में भवन स्वामी समेत 4 लोगों को लेट नाइट पार्टी करते पकड़ा था। तीन युवक सिकंदरा से एक लड़की को पैसे देकर अय्याशी के लिए लाए थे। पुलिस पर आरोप है कि उन्हें 40 हजार रुपए लेकर छोड़ दिया गया।
वीडियो से लेन-देन की रकम की पुष्टि नहीं हो पाई है। जिस समय ये रिश्वत का खेल खेला जा रहा था, उस समय वहीं मौके पर मौजूद एक युवक ने चोरी छिपे वीडियो बना लिया और उसे ट्विटर पर अपलोड कर दिया।