उत्तर प्रदेश सरकार के वेबसाइट शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल शाहजहांपुर पहुंचे। जहां उन्होंने टीईटी पेपर लीक होने पर कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है। उनका कहना है कि योगी सरकार जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है।
उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है। पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में मंत्री और नेता खुद नकल करवाते थे। उन्होंने कहा कि टीईटी पेपर लीक मामले में सरकार शामिल नहीं है। पूरे मामले की जांच होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगा।
समाजवादी पार्टी के दूसरे दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि दंगल के मैदान में सभी पार्टियां चित होंगी और बीजेपी सभी को पटखनी देगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी बेहद मजबूत स्थिति में है। योगी और मोदी के सामने कोई पार्टी टिक नहीं सकती। सभी पार्टियां चुनाव में चारों खाने चित होगी।