उत्तराखंड : कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, UKSSSC के तहत 5 भर्ती परीक्षाएं हुई रद्द, पढ़े पूरी खबर

देहरादून : उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता शुक्रवार की शाम कैबिनेट बैठक हुई। जिसमे कई अहम् फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में प्रदेश में चल रहे पेपर लीक विवाद के बीच सरकार समूह-ग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला लिया गया। UKSSSC के तहत होने वाली 5 भर्ती परीक्षाएं रद्द हुई।

कैबिनेट ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन की तमाम परीक्षाओ को रद्द करने का फैसला लिया गया है। ऐसी 5 परीक्षाएं हैं 770 पद पुलिस रेंकर्स, वाहन चालक, मुख्य आरक्षी, यानी पुलिस हेड कांस्टेबल इसमें 770 पदो पर हुई परीक्षा निरस्त की गयी।

कैबिनेट बैठक का सबसे अहम निर्णय निर्णय लिया गया जिसमे कहा गया कि यूकेएसएससी में होने वाले ऐसे परीक्षा जिनकी विज्ञप्ति नही हुई वो परीक्षा अब लोक सेवा आयोग के विनियम तहत ये परीक्षा होगी। ऐसी भर्ती जिनकी परीक्षा हुई लेकिन परिणाम नही जारी हुआ और ऐसी परीक्षा जिनकी विज्ञप्ति जारी नही हुई। अब ये परीक्षा लोक सेवा आयोग करायेगा जिसका कैलेंडर जल्द ही जारी होगा।

पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुयी कैबिनेट में कुल 18 प्रस्तावों पर चर्चा हुई हुयी…

  • 7 हजार पदों को ukssc की जगह लोक सेवा आयोग निकालेगा विज्ञापन
  • Uksssc की 5 परीक्षाओं जिनके रिजल्ट नहीं आया जिनके टोटल पदों की संख्या 770 है उन्हें भी लोक सेवा आयोग करेगा
  • वही विवादित परीक्षाओ का परिक्षण लोक सेवा आयोग करेगा
  • उत्तराखंड अधीनस्थ चयन की तमाम परीक्षाओ को रद्द करने का फैसला लिया गया ऐसी 5 परीक्षाएं हैं 770 पद पुलिस रेंकर्स, वाहन चालक, मुख्य आरक्षी,
  • ऐसी भर्ती जिनकी परीक्षा हुई लेकिन परिणाम नही जारी हुआ
  • ऐसी परीक्षा जिनकी विज्ञप्ति जारी नही हुई
  • अब ये परीक्षा
  • 7 हजार पदों पर अब ये परीक्षा लोक सेवा आयोग करायेगा
  • जिसका जल्द कैलेंडर जारी होगा
  • 5 स्वर्ग के तहत हुई परीक्षा अब निरस्त
  • पुलिस रैंकर्स,वाहन चालक,मत्स्य निरीक्षक,मुख्य आरक्षी यानी पुलिस हेड कांस्टेबल इसमें 770 पदो पर हुई परीक्षा अब निरस्त
  • आवास विकास विभाग के तहत बिल्डिंग के निर्माण को लेकर चर्चा
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार नियमों में से किसी एक का करना होगा पालन
  • वित्त विभाग के Gst को लेकर फैसला
  • बिल लाओ इनाम पाओ स्कीम होगी शुरू
  • शहरी विकास विभाग के तहत एकाउंटिंग के तहत
  • खाद्य विभाग में सहायक नियंत्रक उप यंत्र की नियमवाली में बदलाव
  • प्रधानाचार्य के पदों को भरने के लिए नियमावली में बदलाव
  • 50% सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे पर
    शिक्षा विभाग में दो स्कूलों का हुआ एकीकरण
  • राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के तहत 5 स्कूल का संचालन संस्था के तहत होगा
  • केदारनाथ धाम में कुछ निर्माण कार्यों को पूर्व की एजेंसी कराने का निर्णय
  • Uksssc के द्वारा कई परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के द्वारा कराए जाने पर लगी मुहर.

Related Articles

Back to top button
Live TV