Uttarakhand : BJP विधायक का अमर्यादित बयान, कहा- विद्या के लिए सरस्वती को पटाओ और धन के लिए लक्ष्मी को…

अपने विवादित बयान को लेकर हमेशा से विवादों में रहने वाले उत्तराखंड के कालाढूंगी विधानसभा से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत का एक विवादित बयान सामने आया है। बीजेपी के वर्तमान विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि बालकों को भी सम्मान मिलना चाहिए। विद्या को सरस्वती को पटाओ, शक्ति के लिए दुर्गा को और धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ।

नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत हल्द्वानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक बेतुका बयान दे दिया। उन्होंने कहा “विद्या चाहिए तो सरस्वती को पटाओ, धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ” बीजेपी विधायक यही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा एक पुरुष भगवान शिव हैं जो हिमालय पर जाकर पहाड़ पर ठंड में पड़े हुए हैं। उनके सर के ऊपर सांप बैठा हुआ है और तेज धार से पानी पड़ रहा है। भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं, आपस में विचारों की बात भी नहीं होती है।

बंशीधर भगत के बयान पर उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा

वहीं विधायक बंशीधर भगत के विवादित बयान पर बात करते हुए दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि बंशीधर भगत के शब्द भले न ठीक हों लेकिन भावनाएं ठीक हैं। विपक्ष सही मुद्दों का चयन करके राजनीति करनी चाहिए इन बातों पर कोई फायदा नहीं। उन्होंने बच्चों को समझाने के लिए उनके स्तर पर जाकर समझाया है।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का बयान

बंशीधर भगत के बयान पर नरेश बंसल ने कहा- सार्वजनिक जीवन में शब्दों के चयन पर ध्यान देना चाहिए लेकिन उनका भाव गलत नहीं है। सिर्फ शब्दों के आधार पर पार्टी के चरित्र की बात न करें कांग्रेस तो न ही करे जिन्होंने महिलाओं को जलते तंदूर में फेंक दिया। इस बार यूपी में भाजपा रायबरेली और मैनपुरी भी जीतेंगी।

आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को घेरा

बीजेपी के वर्तमान विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के इस बयान से आप सांसद संजय सिंह ने ने ट्वीट करते हुए बीजेप को घेरा है। उन्होंने कहा हमारी देवियों का ऐसा अपमान हुआ है और बीजेपी खामोश है।

Related Articles

Back to top button