Uttarakhand: CM पुष्कर धामी ने 1450 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार देने को सरकार प्रतिबद्ध

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोजगार देने की शुरुआत कर दी है। सीएम धामी ने सोमवार को LT शिक्षकों को रोजगार देने की शुरुआत की। सीएम धामी ने 1450 युवा नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोजगार देने की शुरुआत कर दी है। सीएम धामी ने सोमवार को LT शिक्षकों को रोजगार देने की शुरुआत की। सीएम धामी ने 1450 युवा नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड सरकार युवाओं को लगातार रोजगार देने का काम कर रही है। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने को प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज LT शिक्षकों को रोजगार देने की शुरुआत कर दी हैं। आज सरकार ने 1450 युवा नोजवानों को नियुक्ति पत्र सौपे हैं। इस अवसर पर सीएम धामी ने साफ कह दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को पूरा करते हुए सरकार युवाओं को लगातार रोजगार देने का काम कर रही हैं और आगे भी इसी तरह से रोजगार देने को सरकार प्रतिबद्ध है।

बीजेपी प्रदेश मिडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए धामी सरकार गंभीर हैं। सीएम धामी ने सभी विभागों को जल्द अधियाचन भेजनें के निर्देश दिए हैं। जिससे जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सके। उन्होने कहा सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर अधियाचन वापस किया तो विभागों पर बड़ी कार्यवाई होगी।

Related Articles

Back to top button