Uttarakhand: CM पुष्कर धामी ने किया झंडारोहण, कहा- गणतंत्र दिवस संविधान के उद्देश्यों की शपथ लेने का दिन

देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस बहुत ही उल्लास के साथ मना रहा है। कर्तव्य पथ पर भारत ने गणतंत्र दिवस परेड और झांकियो के जरिए दुनिया को अपनी सांस्कृतिक विरासत और सैन्य क्षमता की ताकत का प्रदर्शन किया।

देहरादून. देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस बहुत ही उल्लास के साथ मना रहा है। कर्तव्य पथ पर भारत ने गणतंत्र दिवस परेड और झांकियो के जरिए दुनिया को अपनी सांस्कृतिक विरासत और सैन्य क्षमता की ताकत का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस की सभी देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की है उस पर हम सबको खरा उतरना हैं। सीएम धामी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान निर्माताओं ने जिन उद्देश्यों के लिए बनाया गया था, इन सब पर आज शपथ लेने का दिन है।

सीएम धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सामने पांच संकल्प रखे हैं उन सब पर हमें खरा उतरना है साथ ही उन्होंने कहा कि एक नए राष्ट्र को बनाने के लिए पीएम मोदी काम कर रहे हैं उसमें हम सबको अपना सहयोग देना हैं।

Related Articles

Back to top button