Uttarakhand: CM पुष्कर धामी ने की मत्स्य विभाग की समीक्षा, अफसरों को मार्केटिंग व स्वरोजगार के संसाधन बढ़ाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में आयोजित मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में मत्स्य, भेड़ बकरी पालन को बढ़ावा देने के साथ, मार्केटिंग व स्वरोजगार के संसाधन बढ़ाए जाने के निर्देश भी दिए।

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में आयोजित मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में मत्स्य, भेड़ बकरी पालन को बढ़ावा देने के साथ, मार्केटिंग व स्वरोजगार के संसाधन बढ़ाए जाने के निर्देश भी दिए।

सीएम धामी ने बैठक में प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को मत्स्य पालन से जुड़ने पर भी विशेष जोर दिया गया। जिससे पलायन को रोकने के साथ, इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनाया जा सके।

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मत्स्य पालन, भेड़ बकरी, डेयरी विकास पर विशेष ध्यान देने के साथ गढ़वाल व कुमाऊं में मत्स्य मंडी स्थापित किए जाने पर भी विचार किया गया। समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा, शासन व विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button