Uttarakhand: महंगाई के विरोध में कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, प्रदेशभर में किया जोरदार प्रदर्शन

देहरादून कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा भाजपा सरकार को कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है सरकार जहां 2013 में भाजपा कार्यकर्ता महंगाई के लिए नारे देने का काम कर रहे थे

देहरादून. देहरादून कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा भाजपा सरकार को कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है सरकार जहां 2013 में भाजपा कार्यकर्ता महंगाई के लिए नारे देने का काम कर रहे थे तो वहीं आज सरकार के वही नेता कहीं नजर नहीं आते। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में महंगाई में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है और अब होली से पहले गैस के दाम बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम सरकार ने किया है।

रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी के हनुमान चौक पर केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले रसोई गैस के दामों में अगर 20 रुपये की वृद्धि होती तो भाजपा के लोग सड़कों पर ताड़व मचा देते थे,लेकिन भाजपा के नौ साल के राज में रसोई गैस के दाम 1200 रुपये पहुंच गये हैं, जिससे गरीब जनता का जीना मुश्किल हो गया है। कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिये आम आदमी का चुल्हा महंगा करने में लगी है।

कांग्रेस नेता ने सरकार से रसोई गैस के बढ़े हुये दाम तत्काल वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा की अगर सरकार रसोई गैस के बढ़े हुये दामों को वापस नहीं लेती है, तो कांग्रेस सड़कों पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। बता दें, होली से ठीक पहले घरेलू गैस में ₹50 और कमर्शियल गैस में ₹350 की वृद्धि सरकार द्वारा की गई है। जिसको लेकर जनता और विपक्ष में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button