Uttarakhand: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने तीरंदाजी प्रतियोगिता समापन में की शिरकत, 26 राज्यों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजधानी देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन के मौके पर शिरकत की है।

देहरादून. उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजधानी देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन के मौके पर शिरकत की है।

बता दें कि 26 टीमों में पुरुष एवं महिलाओ समेत कुल 315 खिलाड़ीयों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। गौरतलब है कि 26 राज्य की टीमो में बिहार, गुजरात, दिल्ली , हरियाणा, आइटीबीपी, झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान एसएसबी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड जैसे राज्यों की टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है।

आज की खास बात ये रही कि प्रतियोगिता में अन्य राज्यों से आई टीमों को उत्तराखंड की संस्कृति से भी रूबरू कराया गया है। इस प्रतियोगिता में आईटीबीपी की पुरुष टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

जबकि इसी प्रतियोगिता में बीएसएफ की महिला टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है इसके साथ असम राइफल की पुरुष टीम हार्ड लाइनर रही जबकि सीआरपीएफ की महिला टीम भी हार्ड लाइनर होने में कामयाब रही।

रनर अप टीमों में राजस्थान की पुरुष टीम रनर अप रही जबकि असम राइफल की महिला टीम भी रनर अप का तमगा लेने में कामयाब रही।

बता दें कि पुलिस लाइन में 14 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसका आज समापन भी हो गया है। आपको मालूम हो कि इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार सहित पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी रहे भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button