Uttrakhand: जमीनों पर अवैध कब्जा कर बना रहे अय्यासी का अड्डा, भूमाफिया को लेकर परिवर्तन पार्टी ने सरकार पर खड़े किए सवाल

उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड के बाद लगातार अवैध जमीनों का जिस प्रकार मामले आ रहे हैं उससे सरकार की चारों तरफ से घेराबन्दी शुरू हो गयी है

उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड के बाद लगातार अवैध जमीनों का जिस प्रकार मामले आ रहे हैं उससे सरकार की चारों तरफ से घेराबन्दी शुरू हो गयी है। अब इस मामले में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने सरकार पर बड़े सवाल दागे है।

पीसी तिवारी ने कि आज उत्तराखंड में सरकार के नाक के नीचे जिस प्रकार भूमाफियों ने उत्तराखंड की जमीनों में कब्जा कर उनको अय्यासी के अड्डा बना रखे हैं उससे साफ है कि इसमें सरकार व प्रशासन की मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि वो 2010 से लगातार इसको लेकर मुखर तौर पर उत्तराखंड की सरकारों को अवगत कराते आये हैं पर आज तक इसमें कोई कार्यवाही सरकारों द्वारा नही की है।

उन्होने कहा कि अंकिता हत्या कांड में आया रिसोर्ट तो अभी का है जबकि अल्मोड़ा के विकास खण्ड हवलबाग के डाना कांडा, मेंणी गांव में वन भूमि पर कब्जा इसका जीता जागता उदाहरण है, जिसकी जांच रिपोर्ट के खुलासे होने के 12वर्ष बाद भी कार्यवाही पर अमल सरकार द्वारा नहीं की। जिला प्रशासन के द्वारा जाँच के बाबजूद भी इन पर कार्यवाही नहीं हुई है उल्टा इन्हें संरक्षण दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button