
पहाड़ी इलाकों के आसपास मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश चारों ओर कोहरे की चादर ओढ़े हुए हैं। अल्मोड़ा मौसम विभाग ने मौसम को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। भारी बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती ब्लाक मोरी के आपदा ग्रस्त क्षेत्र आराकोट बंगाण के मुख्य मोटरमार्ग आराकोट-चीवां बालचा मोलडी के पास लगातार भारी भूस्खलन सक्रिय है। भूस्खलन होने से जहां क्षेत्र के लोग पैदल जंगल के रास्तों से आवागमन कर रहे है तो साथ ही पास के गांव को भी खतरा बना हुआ है। क्योंकि पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि भारी भूस्खलन से हमे आने-जाने में दिक्कतें हो रही है वहीं हम तस्वीरों में से साफ देख सकते हैं कि बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ी से गिर रहे हैं जिस कारण लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है लगातार हो रहे भारी भूस्खलन से मजबूरन क्षेत्र के लोग अपनी जान की परवाह किए बिना कई परेशानियों का सामना कर पहाड़ियों को पार कर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है।