देश में कोरोना के आकंड़ों में लगातार हो रही इस बढ़ोतरी के बीच भारत आज कोविड वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा कर रहा है। इस अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत किया है। और टीकाकरण अभियान से लोगों की जान बचाने और आजीविका की रक्षा करने में मदद मिली है।
इसके साथ ही प्रधान मंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम करता हूं। इससे पहले केंद्रयी गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, “प्रधानमंत्री जी के मजबूत व प्रेरक नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विश्व के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रतिभावान वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सभी कोरोना योद्धाओं और देशवासियों को बधाई देता हूँ”।
आपको बता दे कि देश में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण देने की शुरुआत हुई थी। और तब से अबतक 156 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है। लेकिन इन सबके बीच चौंकाने वाली बात यह है कि अभी भी देश में 8% आबादी ने एक भी डोज नहीं लिया है। वहीं टीकाकारण के एक साल पूरा होने पर आज एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।