वाराणसी : 15 जून से गंगा की लहरों पर दौड़ेगी वाटर टैक्सी, सीएम योगी आदित्यनाथ देंगे सौगात…

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में बढ़ते पर्यटकों को देखते हुए लगातार सरकार द्वारा सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक और सौगात काशी को देने वाले है। काशी में 15 जून से गंगा की लहरों पर वाटर टैक्सी दौड़ती हुई नजर आएगी। काशी के नमो घाट से रामनगर के बीच 84 घाटों का अद्भुत छटा को अब पर्यटक वाटर टैक्सी के माध्यम से निहार सकते है। अधिकारियों के अनुसार वाटर टैक्सी को संचालित करने के लिए ट्रायल किया जा चुका है और जल्द ही इसे मूर्त रूप में लाया जाएगा।

दो वाटर टैक्सी से होगी शुरुआत, इन घाटों से होकर गुजरेगी वाटर टैक्सी ?

काशी आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों बेहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने के क्रम में शुरू होने वाले वाटर टैक्सी के संचालन को लेकर वाराणसी के अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि गंगा में करीब 10 वाटर टैक्सी संचालित होने के लिए पहुंची है, लेकिन पहले दो वाटर टैक्सी का संचालन करवाया जा रहा है। इसके पश्चात धीरे -धीरे इसकी संख्या में इज़ाफा किया जाएगा। यह वाटर टैक्सी वाराणसी के 84 घाटों के बीच चलेगी, लेकिन इसका स्टॉपेज फिलहाल कुछ मुख्य घाटों पर होगा। नमो घाट और रामनगर के बीच यह मणिकर्णिका घाट, ललिताघाट, दशाश्वमेध घाट, हरिशचंद्र घाट, अस्सी घाट और रविदास घाट पर टैक्सी का स्टॉपेज होगा।

बाबा विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

वाटर टैक्स का संचालन होने से बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को कभी सहुलित होगी। श्रद्धालु घाटों का दीदार करते हुए आसानी बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंच पाएंगे। तो वही आसानी से वाटर टैक्सी के माध्यम से मां गंगा की होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का दीदार करने के लिए आसानी से दशाश्वमेध घाट पहुंच जाएंगे। यही नही पर्यटकों की सबसे पसंदीदा अस्सी घाट पर भी पर्यटकों को पहुंचने में चंद मिनट लगेंगे। मौजूदा समय में इन घाटों पर पहुंचने में शहर के जाम से जूझते हुए श्रद्धालु और पर्यटकों को घंटो लग जाते है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button