Koffee With Karan-8: करण जौहर के शो में साथ नजर आएंगे विक्की कौशल और कियारा आडवाणी, शूटिंग कंप्लीट

Koffee With Karan-8: करण जौहर के  शो में साथ नजर आएंगे विक्की कौशल और कियारा आडवाणी, शूटिंग कंप्लीट

Koffee With Karan-8: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर करण जौहर का मोस्ट कंट्रोवर्सियल टॉक शो कॉफी विद करण सीजन-8 का इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। करण जौहर के इस सीजन में बॉलीवुड के दो फेमस चेहरे नजर आने वाले हैं। ये सेलेब्स 2015 में आई मूवी मसान से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले विक्की कौशल और कई सुपरहिट मूवी देने वाली अदाकारा कियारा आडवाणी हैं। दोनो पहली बार कॉफी विद करण शो में नजर आएंगें।

शूटिंग पूरी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल और कियारा आडवाणी कॉफी विद करण सीजन-8 में पहली बार शिरकत करते नजर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार दोनो ने 16 नवंबर को यशराज स्टूडियो में एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है। इस दौरान विक्की और कियारा ने जमकर धमाल मचाया। खबरों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान कैटरीना कैफ भी उसी बिल्डिंग में मौजूद थी। वो अपनी फिल्म टाइगर-3 के प्रमोशन के सिलसिले में वहां मौजूद थी और विक्की कौशल से मिलने भी पहुंची और कुछ समय साथ में भी बिताया।

गोविन्दा मेरा नाम में साथ नजर आए थे कियारा और विक्की

विक्की और कियारा के फैंस दोनों को कॉफी विद करण में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं और एपीसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि विक्की और कियारा ने कॉमेडी थ्रिलर फिल्म गोविन्दा मेरा नाम में एक साथ काम किया था।

पिछले चार एपिसोड में आए ये सेलेब्स  

कॉफी विद करण एपीसोड-8 के अभी तक कुल चार एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं। पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने जमकर धमाल मचाया था। इस दौरान दोनो के शादी का वीडियो भी दिखाई गई थी। दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर सनी देओल और बॉबी देओल पहुंचे थे। दोनों ने कई खुलासे किए। तीसरे एपिसोड में अनन्या पांडे और सारा अली खान ने शिरकत की थी। दोनों ने अपने लव लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। सीजन-8 के चौथे एपिसोड में आलिया भट्ट अपनी ननद करीना कपूर का साथ पहुंची थी। इस दौरान दोनों ने अपने पति और बच्चों को लेकर कई खुलासे किए। 

Related Articles

Back to top button
Live TV