बॉलीवुड में एक्शन का नाम हो और बात विद्युत् जामवाल की न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. विद्युत् अपनी फिटनेस और एक्शन को लेकर काफी चर्चा में रहते है. विद्युत् अकसर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना खास पसंद करते है, इसीलिए उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई भी बात पता चलती है तो वो बहुत तेज़ी से वायरल हो जाती है. ख़बरों के मुताबिक विद्युत् जल्द ही अपनी प्रेमिका और मंगेतर नंदिता महतानी के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हो चुके है.इसे सुनकर उनकी कई लेडी फैंस का दिल टूट चूका है.
पिछले साल ही उन्होंने नंदिता महतानी से सगाई की है , जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी. इसके बाद बी खबर है की अगले 15 ही दिन में दोनों शादी करने वाले है.
लंदन में कर सकते है शादी .…
सूत्रों के मुताबिक विद्युत् की मंगेतर नंदिता महतानी इस वक़्त लंदन में है और विद्युत् भी जल्द ही लंदन के लिए रवाना होंगे , ऐसा में अभी डेस्टिनेशन का कोई कन्फर्म नहीं है.
कौन है विद्युत् की दुल्हनिया
विद्युत् जामवाल की मंगेतर नंदिता महतानी पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर है, और वो कई बड़ी बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के लिए डिज़ाइन कर चुकी है. फ़िलहाल अभी वो लंदन में अपनी शादी की तैयारियां कर रही है. देखने में वो किसी बॉलीवुड सेलेब्रेटी से कम नहीं है. फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते है.