उत्तरप्रदेश सरकार की पिछले 100 दिन में सोशल मीडिया पर सतर्कता बढ़ी है और उसने जन शिकायतों का शत्-प्रतिशत निस्तारण किया गया है। साथ ही यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर रिस्पांस टाइम को भी15 मिनट से घटकर 8 मिनट कर दिया है। और उक्त अवधि में सोशल मीडिया पर अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने से संबंधित पोस्ट किए जाने पर कुल 45 प्रकरणों में विभिन्न जनपदों में FIR पंजीकृत करायी गयी है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था से संबंधित भ्रामक खबरों का खंडन हेतु अलग से ट्विटर हैंडल @UPPViralCheck प्रचलित है जिसके माध्यम से अफवाह एवं भ्रामक खबरों का खण्डन किए जाने के साथ- साथ संबंधित के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाती है ।
साथ ही समस्त जनपदों के द्वारा भी अपने – अपने ट्विटर हैंडल से भ्रामक खबरों का खंडन कराया जाता है । उक्त अवधि में समस्त जनपदों के द्वारा उत्तर प्रदेश के अपराध से संबंधित कुल 218 भ्रामक खबरों का खण्डन किया गया है।