ग्रामीणों ने किया तहसील का घेराव, विद्यालय में अध्यापकों की कमी को लेकर आक्रोश

चमोली जनपद के नंदा नगर राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शिक्षकों की कमी के चलते नौनिहालों के भविष्य अंधकार में है. स्थानीय ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने नंदा नगर घाट में तहसील का घेराव कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि

रिपोर्ट- गिरीश चंदोला

Desk : चमोली जनपद के नंदा नगर राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शिक्षकों की कमी के चलते नौनिहालों के भविष्य अंधकार में है. स्थानीय ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने नंदा नगर घाट में तहसील का घेराव कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार ने पहाड़ों के लिए प्रवक्ताओं नियुक्ति की है लेकिन नंदा नगर घाट की अनदेखी की जा रही है.

राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट लगभग 425 छात्र-छात्राएं हैं. लेकिन रिक्त पद होने के चलते यहां के छात्र छात्राओं के पठन पाठन पर रुकावट उत्पन्न हो रही है.एक ओर सरकार जहां स्कूलों का उच्चीकरण कर रही है वहीं उच्चीकरण करने के बाद विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते नौनिहालों के भविष्य पर संकट मंडराता नजर आ रहा है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही

नंदानगर के स्थानीय लोगों ने कहा कि शिक्षा विभाग जल्द अगर विद्यालय में रिक्त पदों को नहीं भरेंगे तो एक बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी नौनिहालो के भविष्य के साथ हम खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Related Articles

Back to top button