उपलब्ध उत्कृष्ट विद्यालय के विपनेट क्लब को मिली आउटस्टैंडिंग कैटेगरी, विज्ञान जागरूकता के लिए ऑल इंडिया विशिष्ट क्लब में चयन

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार के विज्ञान प्रसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार से संबद्ध विपनेट क्लब विज्ञान बाल जन ग्रुप को वार्षिक विज्ञान व खगोलीय गतिविधियों के आयोजन के आधार पर ग्वालियर चंबल संभाग से एकमात्र सिल्वर कैटेगरी विपनेट क्लब को वर्ष 2022 में विज्ञान जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य पर ऑल इंडिया आउटस्टैंडिंग क्लब में स्थान प्राप्त हुआ हैं। जो ग्वालियर संभाग के लिए गौरव की बात है।

क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ. दीप्ति गौड़ ने बताया कि विज्ञान प्रसार से ऑल इंडिया लगभग 300 विपनेट क्लब रजिस्टर्ड है । जिनमें राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्लब की शानदार उपलब्धि से उन्हें आगामी गतिविधियों हेतु और प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है। समाज को वैज्ञानिक सोचों से प्रगति की राह पर ले जाने का प्रयास कर रही हूं ।

उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग ने इस उपलब्धि पर कहा कि क्लब से विद्यालय के 1080 बच्चे जुड़े हुए हैं। उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में सतत रूप से विपनेट क्लब की गतिविधियों आयोजित की जाती है जिनका उद्देश्य अंधविश्वास उन्मूलन, सामाजिक जागरूकता, वैज्ञानिक चेतना विद्यार्थियों में जगाना है । इस हेतु भविष्य में भी गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी । जिससे बच्चे समाज को वैज्ञानिक सोच दे सकें ।

इस उपलब्धि पर डॉ. नकुल पाराशर, निदेशक विज्ञान प्रसार, डॉ. के बी भूषण, साइंटिस्ट-ई विज्ञान प्रसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मान एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं । चयनित क्लब को प्रशस्ति पत्र, एजुकेशनल किट, बुक्स आदि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है ऑल इंडिया विपनेट क्लब विज्ञान प्रसार नई दिल्ली से रजिस्टर्ड हैं जिनकी गतिविधियों की सतत मॉनिटरिंग विज्ञान प्रसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा की जाती है। उत्कृष्ट क्लब्स को विज्ञान पुस्तकें, विज्ञान किट आदि पुरस्कार स्वरूप उपलब्ध कराई जाती हैं। डॉ. दीप्ति की विज्ञान जागरूकता संबंधी कविताओं को विज्ञान प्रसार की राष्ट्रीय विज्ञान पत्रिका क्यूरोसिटी में भी प्रकाशित किया गया है ।

Related Articles

Back to top button