दुनिया में कई तरह के लोग होते है और हर इंसान के अलग – अलग शौक होते है जिनको लेकर वो अक्सर चर्चा में बने रहते है। ऐसे ही ताज़ा मामला जापान से सामने आया है , जिसमे एक शख्स को कुत्ता बनने का शौक है और उसके लिए उसने अच्छी – खासी कीमत भी चुकायी है।
हम बात कर रहे है जापान के Toco नाम के शख्स की जिसको कुत्ता बनने का शौक है और उसने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए 1 – 2 नहीं बल्कि पुरे 11 लाख रूपए खर्च किये है शख्स ने अपने लिए खास तरह का कॉस्टयूम डिज़ाइन करवाया है जो दिखने में बिलकुल कुत्ते जैसा है। आदमी ने उसके लिए पुरे 11 लाख रुपए खत्म किये है। जिसे देखकर कोई भी उस शख्स को पहचान नहीं सकता है। इतना ही नहीं उस शख्स ने कुत्ता बनने के बाद बाकायदा अपनी फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टग्राम पर शेयर की है। देखते ही देखते फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल गयी है