Varanasi : विश्वनाथ धाम में दर्शन हुआ महंगा, सावन में भक्तों को खर्च करने होंगे ज्यादे पैसे

काशी विश्वनाथ धाम का शिलान्यास पिछले वर्ष पीएम मोदी ने किया था. इसके बाद प्रतिदिन श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा है. धाम निर्माण के बाद ये पहला सावन है जिसके लिए बाबा के भक्त बेहद उत्सुक हैं. यही कारण है कि वाराणसी प्रशासन सावन को लेकर तैयारीयों में जुट गया है.

Desk : काशी विश्वनाथ धाम का शिलान्यास पिछले वर्ष पीएम मोदी ने किया था. इसके बाद प्रतिदिन श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा है. धाम निर्माण के बाद ये पहला सावन है जिसके लिए बाबा के भक्त बेहद उत्सुक हैं. यही कारण है कि वाराणसी प्रशासन सावन को लेकर तैयारीयों में जुट गया है. इस बार अनुमान जताया जा रहा है कि भक्तों की भीड़ ज्यादे आने की संभावना है. इसको देखते हुए कई नए नियम लागू किए गए हैं.

विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को स्पर्श दर्शन नहीं मिलेगा अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं आने की वजह से स्पर्श दर्शन पर मनाही की गई है. प्रत्येक सोमवार को करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. बाबा के दर्शन के लिए भक्तों को अब ज्योदे पैसे खर्च करने पड़ेंगे. आपको बता दें कि सोमवार को मंगला आरती का शुल्क 2000 रुपए होगा, सामान्य दिनों में मंगला आरती का शुल्क 1500 रुपए होगा. सुगम दर्शन को सामान्य दिनों में खर्च करने होंगे 500 रुपए होगा, सोमवार को सुगम दर्शन को 750 रुपये खर्च करने होंगे. सावन में एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने का शुल्क 700 होगा. सोमवार को 5 शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के 3 हजार होगा.

साथ ही अन्य दिनों में 5 शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने को 2100 रुपये देने होंगे. श्रावण सन्यासी भोग सोमवार के लिए 7500 रुपए खर्च करने होंगे. श्रावण सन्यासी भोग अन्य दिनों के लिए 4500 रुपए गक देना होगा. श्रावण श्रृंगार शुल्क 20 हजार देना होगा. इस बार सावन में बाबा के सुगम से सामान्य दर्शन तक के लिए भक्तों को अच्छी जेब ढीली करनी होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button