शराब कारोबारियों में वर्चस्व की जंग, कानून व्यवस्था की जमकर उड़ाई धज्जियां, घटना CCTV में कैद

र इलाके में शराब गोदाम है जिले भर में गोदाम से शराब की सप्लाई होती है। देर रात शराब कारोबारी प्रभात जायसवाल असलहों से लैस दर्जनों गुंडों के साथ गोदाम में अंदर घुस आए

उत्तर प्रदेश में भले ही कानून व्यवस्था बेहतर होने की दावा किया जा रहा हो लेकिन पीलीभीत में शराब कारोबार को लेकर दो शराब कारोबारियों में वर्चस्व की लड़ाई ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई। दरअसल जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार की मौजूदगी में असलहों से लैस दर्जनों लोगो ने असलाह के दम पर जमकर मारपीट की। उधर गुंडई का cctv कैमरे में कैद हो गया, फिलहाल जिले में कानून का खौफ में किस कदर गायब हो चुका तस्वीरे देखकर समझा जा सकता है।

पीलीभीत में कानून का व्यवस्था शराब व्यवसायियों के ठेंगे पर है दरअसल कोतवाली सुनगढ़ी इलाके के दूधिया मंदिर इलाके में शराब गोदाम है जिले भर में गोदाम से शराब की सप्लाई होती है। देर रात शराब कारोबारी प्रभात जायसवाल असलहों से लैस दर्जनों गुंडों के साथ गोदाम में अंदर घुस आए और जिला आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में शराब कारोबारी आयुष जायसवाल से मारपीट शुरू करदी, जब विरोध किया तो सरेआम असलहो के बल पर लोगो में दहशत कायम करदी।

गुंडई की वारदात गोदाम में लगे cctv कैमरे में कैद हो गई। उधर वीडियो वायरल होने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे एसपी ने लोगो से जानकारी ली लेकिन तहरीर देने के बाबजूद भी सुनगढ़ी पुलिस ना तो मुकदमा दर्ज किया और नाही किसी की गिरफ्तारी कर कोई असलाह बरामद कर पाई फिलहाल कानून व्यवस्था का माखौल उड़ाने बालो पर अभी तक कोई कार्यवाही नही कर सकी है ।

Related Articles

Back to top button