दिल्ली में आज से लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू,जानें किन सेवाओं पर मिलेगी छूट और किन पर रहेंगी रोक

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। जिसके बाद दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू शुरू होने जा रहा है। कर्फ्यू आज रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। जिसके बाद दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू शुरू होने जा रहा है। कर्फ्यू आज रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

इस दैरान दिल्ली में सभी प्राइवेट,सरकारी दफ्तर 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी ऑफिसो में 50% कर्मचारियों को ही ऑफिस आने की इजाजत होगी। और कोरोना की जांच या फिर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आने-जाने की छूट मिलेगी। इसके साथ ही, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और हवाई अड्डों पर लोगों को टिकट दिखाने पर यात्रा की इजाजत दी जायेंगी।

जबकि इस दैरान शादी समारोह में जाने के लिए लोगों को कार्ड की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी दिखानी पड़ेगी जिसके बाद 20 लोगों को जानें की परमिशन मिलेगीं। वहीं किसी को कोई जरूरी काम है तो उसके लिए डीएम या एसडीएम ऑफिस से कर्फ्यू पास लिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button