साथ आएंगे चाचा-भतीजा! आजम-शिवपाल की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने!

अखिलेश और शिवपाल के बीच दूरियां बढ़ने के साथ ही एक तरफ जहां शिवपाल अखिलेश पर हमलावर थे वहीं आजम ने भी अखिलेश पर कई तीखी टिप्पणियां की थी. जब आजम सीतापुर जेल में बंद थे उस दौरान उन्होंने अखिलेश पर अल्पसंख्यकों से नफरत करने का आरोप लगाया था.

मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव और सपा नेता आजम खान दिल्ली दौरे पर रहे. यूपी की राजनीति से जुड़े इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच लगभग 40 मिनट की मुलाकात हुई. इस दौरान सपा नेता अंजाम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम भी शिवपाल से मिले. दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की बात कही जा रही है.

2024 केंद्रीय चुनाव के लिहाज से भी सपा नेता आजम खां और प्रसपा सुप्रीमो के बीच अहम बातचीत होने की बात कही जा रही है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में हुई यह मुलाकात गोपनीय थी जिसके बारे में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. वहीं अब्दुल्ला आजम ने भी शिवपाल से मुलाकात की है ऐसे में इस मीटिंग के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

बता दें कि अखिलेश और शिवपाल के बीच दूरियां बढ़ने के साथ ही एक तरफ जहां शिवपाल अखिलेश पर हमलावर थे वहीं आजम ने भी अखिलेश पर कई तीखी टिप्पणियां की थी. जब आजम सीतापुर जेल में बंद थे उस दौरान उन्होंने अखिलेश पर अल्पसंख्यकों से नफरत करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि अखिलेश को मुसलमानों से नफरत हैं. उन्होंने आजम को जेल से बाहर निकालने के लिए कोई कोशिश नहीं की.

इसी बीच आजम के इस बयान के बाद शिवपाल यादव आजम खां से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे थे. तब यह कयास लगाए जानें लगे थे कि यूपी में किसी तीसरे मोर्चे की शुरुआत हो सकती है. बहरहाल, आजम शिवपाल के बीच दिल्ली में हुए इस गोपनीय मुलाकात के ये भी मायने निकाले जा रहे हैं. अब देखना यह है कि ये कयास कितने सच साबित होते हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV