सुभासपा-एनडीए गठबंधन में अब्बास पर क्या होगा सरकार का नजरिया, राजभर ने बताया सपा का कार्यकर्ता…

ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा बीजेपी गठबंधन में शामिल हो चुकी है। ओपी राजभर के बीजेपी में शामिल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में खूब हलचल होने लगी है। विपक्षी दल भी ओपी राजभर की इस चाल पर जमकर निशाना साध रहा है। और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल सुभासपा के सिंबल पर अब्बास अंसारी विधायक चुने गए थे। अब यह देखना होगा कि माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी पर प्रदेश सरकार का क्या नजरिया होगा?

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एनडीए में शामिल होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल पार्टी के विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को लेकर उठाया जा रहा है। सवाल यह है कि सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले वे विधायक भी एनडीए का नेतृत्व स्वीकार करेंगे, जिन्हें सपा का माना जा रहा है?

बता दें कि रविवार की सुबह सुभासपा एनडीए गठबंधन में शामिल हो गई है। सुभासपा के NDA में शामिल होने की पुष्टि हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने ट्वीट कर के पुष्टि कर दी है। ओपी राजभर ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा और सुभासपा आए साथ। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओपी राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।

ओपी राजभर के एनडीए के साथ आने पर बीजेपी मजबूत…

ओमप्रकाश राजभर और गृहमंत्री अमित शाह के मुलाकात के बाद स्थितियां स्पष्ट हो जाने पर बृजेश पाठक ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर के आने के बाद बीजेपी मजबूत स्थिति में हो गई है। वही ओपी राजभर के मंत्री मंडल में शामिल किए जाने कें कयास पर बृजेश पाठक ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर मंत्रिमंडल में शामिल होने या नही अभी यह आगे पता चलेगा, समय -समय पर जो स्थितियां होंगी वह सभी को बताया जाएगा। फिलहाल राजभर राजग का हिस्सा हो गए है और राजग के परिवार का संख्या बल बढ़ गया है।

जहूराबाद में जमानत जब्त करा दूंगा – शिवपाल सिंह

ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने को लेकर सपा महासचिव शिवपाल सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ओपी राजभर की बात का कोई भरोसा नहीं है। आज से 3 से 4 दिन पहले वह मायावती को पीएम बनाने की बात कह रहे थे, अब वह भाजपा के साथ चले गए। उन्होंने कहा जहूराबाद में राजभर की जमानत जब्त हो जाएगी। राजभर जहां से चुनाव लड़ेंगे वहां हारेंगे। विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार मजबूत होता जा रहा है। 2024 में बीजेपी सरकार नहीं आएगी।

Related Articles

Back to top button