जब तेजस्वी की शादी में अपने समधी के साथ बैठे नजर आये अखिलेश, ऐसा रहा माहौल, देखिये तस्वीरें

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी सगाई की रस्म आज दिल्ली में हो रही है। और इस कार्यक्रम में परिवार और पार्टी के चुनिंदा लोग ही शामिल है। वहीं आयोजन स्थल के बाहर कई बाउंसर देखे गए। बाउंसर सुनिश्चित कर रहे है कि केवल आमंत्रित लोगों को ही अंदर जाने दिया जाए।

तेजस्वी यादव की शादी के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री समारोह में पहुंचे। बता दें कि लालू यादव और मुलायम सिंह यादव के परिवार एक दूसरे के रिश्तेदार भी हैं ऐसे में यह अखिलेश यादव का तेजस्वी यादव के शादी समारोह में शिरकत करना बहुत लाजमी और स्वाभाविक बात है।

राजनैतिक साथी रहे लालू यादव और अखिलेश यादव का सामान्य केवल राजनैतिक ही नहीं रहा वरन इससे आगे बढ़कर दोनों ने इसे रिश्तेदारी में बदल दिया। एक समय पर ऐसे चर्चा थी कि अखिलेश यादव लालू के दामाद बन सकते हैं लेकिन यह तो संभव नहीं हो सका परन्तु लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी की शादी अखिलेश यादव के भतीजे से हुई।

इसी के साथ ही लालू और अखिलेश एक दूसरे के समधी बन गए। इसी रिश्ते को निभाने की कड़ी में गुरुवार को अखिलेश यादव तेजस्वी के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी की सगाई के साथ आज ही शादी की रस्में भी पूरी की जाएंगी।

दरअसल, तेजस्वी यादव की शादी पिछले साल ही होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से शादी को टाल दिया गया था। आपको बता दे कि तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन हैं जो हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं।

तेजस्वी और राजश्री दोनों दिल्ली के एक स्कूल में साथ पढ़ते थे। इससे पहले तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी के बारे में लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीटर पर अपने भाई के शादी की जानकारी दी थी। रोहिणी ने लिखा था, “भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला खुशियों से गुलजार घर का आँगन है होने वाला”

Related Articles

Back to top button