वाराणसी में फाइनेंस रिकवरी करने के दौरान सीजर को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, कमिश्नरेट पुलिस में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में फाइनेंस रिकवरी के कर्मचारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने से जनपद में सनसनी फैल गई हैं। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर ओवरब्रिज के ऊपर बकाए गाड़ी के फाइनेंस के रिकवरी के दौरान कर्मचारी (सीजर) को बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए चार टीम को गठित कर जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में फाइनेंस रिकवरी के कर्मचारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने से जनपद में सनसनी फैल गई हैं। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर ओवरब्रिज के ऊपर बकाए गाड़ी के फाइनेंस के रिकवरी के दौरान कर्मचारी (सीजर) को बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए चार टीम को गठित कर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार फाइंसेन्स कम्पनी के सीजर वीर बहादुर सिंह गाड़ी की रिकवरी के लिए बाबतपुर स्थित ओवरब्रिज पर फाइनेंस रिकवरी को लेकर वाहन चालक को रोका, इस दौरान वाहन स्वामी के बीच विवाद हुआ और अचानक वाहन में सवार बदमाशो ने सीजर को गोली मार दिया। घटना को अंजाम देते हुए वाहन चालक बदमाशो के साथ वाहन को लेकर फरार हो गया। वही सीजर के साथ मौके पर मौजूद साथियों ने आनन -फानन में घायल अवस्था में सीजर को वाराणसी के निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां डॉक्टरों ने सीजर को मृत घोषित कर दिया। वाराणसी में दिनदहाड़े सरेराह हुई हत्या की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

वही स्थानीय लोगो द्वारा घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे वाराणसी गोमती जोन के एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक फाइनेंस का कार्य करते है, जो लोन बकाया होने पर गाड़ियों को रोक बैंक को सूचित किया जाता है। रविवार को फूलपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर UP 70 LT 4083 स्विफ्ट डिजायर कार को रिकवरी के लिए इन्होंने रोका था। इस दौरान आपसी कहासुनी के बाद वाहन में सवार लोगो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमों को गठित किया गया है और जल्द ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button