अतीक अहमद के जेल जाने के बाद कौन संचालित कर रहा था गैंग, बेटा असद या कोई और ?

अतीक और अशरफ के जेल जाने के बाद अतीक के बेटो ने गैंग संचालन का जिम्मा खुद ले लिया। जिसमे अतीक का बेटा उमर और अली जेल के सलाखों के पीछे पहुंच गए। परिवार के चार लोग जेल की हवा खा रहे है। पैतृक मकान पर बुल्डोजर चल गया करोड़ों की संपति कुर्क कर ली गई। जिससे आई एस गैंग 227 की हरकत में थोड़ा कमी आ गई। लेकिन अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद गैंग की कमान संभाल लिया और उसने 24 फरवरी को धूमनगंज के सुलेम सराय इलाके में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया जिसमे उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर को गोलियों और बम से मौत के घाट उतार दिया हालाकि इस मामले में असद सहित 5 शूटर पर 2 लाख 50 हजार का शासन स्तर से इनाम घोषित किया गया है और घटना में शामिल दो लोगो को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया है।

आई एस 227 गैंग के मुखिया अतीक अहमद के यहां अतीक समेत चार लोगो का अलग अलग गैंग चलना शुरु हो गया है। जो पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। जिसमे अतीक अहमद का गैंग आई एस 227 जो रजिस्टर्ड है। अशरफ का अलग गैंग है जो अभी रजिस्टर्ड नही हुआ है। माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर का गैंग जो अभी रजिस्टर्ड नही है। दूसरे नंबर का बेटा अली जो अपना गैंग अलग चलता है यह गैंग अभी रजिस्टर्ड नही हुआ है। तीसरे नंबर का बेटा असद जिसका अपना अलग से खुद का गैंग है।

अतीक उसका भाई अशरफ और उसके तीनो बेटो के गैंग का अपना अलग अलग गैंग है और यही वजह है चिन्हित गैंग मेंबर पर पुलिस की नजर हैं जबकि उसके भाई और बेटो के गैंग रजिस्टर्ड न होने से उसकी निगरानी नही हो पा रही है। इसी वजह से अतीक पहले से अब और मजबूत हो चुका है, जरूरत है उसके भाई और बेटो के गैंग मेंबर को चिन्हित कर उसपर कड़ी करवाई करने की तब कही जाकर अतीक के आतंक के साम्राज्य का सफाया हो गया।

Related Articles

Back to top button
Live TV