केंद्र सरकार से अरविन्द केजरीवाल ने क्यों की सभी आप नेताओं को एक साथ जेल भेजने की अपील? पढ़ें पूरी खबर…

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भी राजनीतिक साजिश रची जा रही है. लेकिन हमारे नेताओं को भ्रष्टाचार के झूठे मामलों में फंसाने की जो साजिश रची जा रही है वह राजनीति से प्रेरित है. हम आपके साजिशों और गिरफ्तारियों से डरने वाले नहीं है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर करारा हमला किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को भ्रष्ट बताया जा रहा है. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को झूठा केस लगाकर जेल भेजने की साजिश रच रही है.

सीएम केजरीवाल ने अपने बयान में आगे कहा कि सत्येंद्र जैन के बाद केंद्र सरकार अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को फंसाने की साजिश रच रही है. केंद्र सरकार सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहती है. उन्हों ने केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि, “ये लोग हमें अच्छा काम करने से रोकना चाहते हैं इसलिए वो हमारे खिलाफ साजिशें रच रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भी राजनीतिक साजिश रची जा रही है. हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने गिरफ्तार से कोई डर नहीं लगता. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक-एक को भेजने के बजाए हम सबको एक साथ जेल में डाल दो.

उन्होंने आगे कहा कि AAP के सभी मंत्रियों को गिरफ्तार कर के जांच करा लो लेकिन हमारे नेताओं को भ्रष्टाचार के झूठे मामलों में फंसाने की जो साजिश रची जा रही है वह राजनीति से प्रेरित है. हम आपके साजिशों और गिरफ्तारियों से डरने वाले नहीं है.

Related Articles

Back to top button