सलमान के साथ दीपिका ने क्यों नहीं की फिल्म,खुद एक्ट्रेस ने बताई वजह….

सलमान खान ने कई स्टार्स को बड़े पर्दे पर लांच किया है, दीपिका पादुकोण को भी सलमान ने फिल्म ऑफर की थी लेकिन मॉडलिंग में व्यस्त होने के कारण दीपिका ने फिल्म को करने से इंकार कर दिया था.

फिल्मों में आने को लेकर दीपिका पादुकोण की एक दिलचस्प कहनी है. दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म गहराइयों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. फिल्म गहराइयों में की गयी उनकी शानदार एक्टिंग लोगों को काफी भा रही है. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के साथ की थी.


हालाँकि दीपिका को सबसे पहले फिल्म इंडस्ट्री के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान ने फिल्म ऑफर किया था जिसे दीपिका ने मना कर दिया था.अब इस बात को लेकर दीपिका ने खुद खुलासा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया.


दीपिका से सलमान खान के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि “मेरा और सलमान का एक खूबसूरत रिश्ता रहा है और मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी क्योंकि वह पहले शख्स थे जिन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की थी. हां बस मैं उस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई”. मैंने उस वक्त मॉडलिंग शुरू की थी और जिनके साथ मैं काम कर रही थी उन्होंने सलमान को मेरे काम के बारे में बताया और सलमान ने फिर मेरे काम को देखा. मैं उस वक्त फिल्मों को लेकर तैयार नहीं थी. मैं एक्टर नहीं बनना चाहती थी और फिर 2 साल बाद मुझे ओम शांति ओम मिली.


दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो गहराइयां के बाद अब वह फिल्म फाइटर में नजर आएंगी. इस फिल्म में दीपिका के साथ ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं.

Related Articles

Back to top button