विराट कोहली के टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद जहां BCCI ने तीनो फार्मेंट के लिए रोहित शर्मा को टीम की कमान सौपीं दी थी लेकिन उसके बाबजूद अबतक 6 अलग- अलग खिलाड़ीयों ने टीम की कप्तानी की है और अगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी BCCI ने एक बार फिर नये खिलाड़ी को टीम की कमान देने का फैसला किया है।
दरअसल BCCI की चयन समिती ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया है। जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बता दे कि 6 जुलाई को अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी थी।
और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के कई सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी को आराम दिया गया है। वहीं अब जब रोहित शर्मा से इंग्लैड के पूर्व खिलाड़ी माइक आथर्टन ने सवाल किया कि टीम इंडिया ने इस साल इतने कप्तान को क्यो मौका दिया तो रोहित मे बताया कि ये कुछ ऐसा है जिसे हमने तैयार किया है हम शेडयूलिंग जानते है। इससे हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ बना सकते है।