भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज जयपुर में खेला जाएगा। आपको बता दे कि बीसीसीआई ने इस सीरीज में विराट कोहली , मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन भी टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे।
ऐसे में न्यूजीलैंड टीम के तेज गेदबाज टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे। वहीं इस मैच से पहले जब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल पूछा गया कि भारत भी तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग टीम वाला फॉर्मूला अपनाएगा क्या ?
इस सवाल के जवाब में राहुल द्रविड़ ने कहा, इस समय मैं अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम की तरफ नहीं देख कर रहा हूं। क्योंकि टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं। जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं जरूर चाहूंगा कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेलें। लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हम वैसा प्लान करेंगे जिससे खिलाड़ी फिट और फ्रेश रहे।