टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड टीम इसी महीने तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आएगी। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति ने इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है।
इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा फुलटाइम कप्तान के रूप में अपनी पारी का आगाज़ करेंगे। वहीं विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इन सबके बीच खबर आ रही है कि टी20 फॉर्मेट के साथ ही वनडे में भी रोहित शर्मा को कप्तानी मिल सकती है।
आपको बता दे कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्डकप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि BCCI टी20 और ODI में अलग-अलग कप्तान नही रखना चाहती ऐसे में कोहली से वनडे की कप्तानी छीनी जा सकती है।