क्या विराट कोहली से छिन जायेंगी वनडे की कप्तानी ? जानें क्या है BCCI का प्लान

टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड टीम इसी महीने तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आएगी। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति ने इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड टीम इसी महीने तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आएगी। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति ने इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है।

इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा फुलटाइम कप्तान के रूप में अपनी पारी का आगाज़ करेंगे। वहीं विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इन सबके बीच खबर आ रही है कि टी20 फॉर्मेट के साथ ही वनडे में भी रोहित शर्मा को कप्तानी मिल सकती है।

Koo App
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टीम इंडिया में रोहित शर्मा को कप्तानी मिलना एक नए युग की शुरुआत जैसा है इस वर्ल्ड कप में विराट की कप्तानी के अलावा मुख्य कोच रवि शास्त्री का कोचिंग कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. ऐसे में अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विराट-शास्त्री की जोड़ी रोहित-राहुल जोड़ी ऐक्शन में नजर आएगी किसके सा
Vinod Kambli (@vinodkambli) 10 Nov 2021

आपको बता दे कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्डकप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि BCCI  टी20 और ODI में अलग-अलग कप्तान नही रखना चाहती ऐसे में कोहली से वनडे की कप्तानी छीनी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button
Live TV