Desk : पिछले कुछ दिनों से कई में विमानों में गड़बड़ियों का सिलसिला लगातार सामने आ रहे है. आज गो एयर के विमान मे गड़बड़ी की खबर सामने आई है. गो एयर के विमान का विंडशील्ड क्रैक हो गया जिसके बाद से उसे दिल्ली के लिए लौटाया गया, हालांकि खराब मौसम के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग जयपुर एयरपोर्ट पर कराई गई. दरअसल जैसे ही विमान दिल्ली से उड़ान भरी, हवाई जहाज की विंडशील्ड क्रैक हो गई जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई है.
विमानन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि गो एयर के इस विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी. जिसके बाद से विमान का विंडशील्ड क्रैक हो गया. इसकी सूचना पायलट को होते ही पायलट ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी जिसके बाद अधिकारियों ने निर्देश किया कि विमान को वापस डायवर्ट कर दिल्ली भेज दिया जाए. लेकिन खराब मौसम के कारण विमान की लैंडिंग जयपुर में कराई गई.
Delhi-Guwahati Go First flight diverted to Jaipur after windshield cracks mid-air, third incident of technical snag in 2 days
— ANI Digital (@ani_digital) July 20, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/WRwBiefb4e#GoAir #DGCA #GoFirst pic.twitter.com/egX5oFK0Gt
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इससे कोई हताहत नही हुआ है, ये विंडशील्ड कैसे टूटा इसकी जांच की जा रही है. फ्लाइट G8-151 दिल्ली से दोपहर 12:40 बजे फ्लाइट रवाना हुई थी. कुछ देर बाद विंडशील्ड क्रैक की सूचना पायलट को मिली और इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. आपको बता दें कि दोपहर 2:55 बजे फ्लाइट को गुवाहाटी उतरना था लेकिन इससे पहले ही विमान का विंडशील्ड क्रैक हो गया जिसके कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कराई गई.
गौर हो कि पिछले दिनों से इंडिगो के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उसकी इमरजेंसी पाकिस्तान के कराची में कराई गई थी. देश में पिछले दिनों से कई विमानों मे तकनीकी खराबी देखने को मिल रही है. विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. आपको बता दें कि इन विमानों की हुई इमरजेंसी लैंडिग मे किसी के हताहत होने की सूचना सामने नही आई थी.