
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला सोमवार को नामीबिया के साथ खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया । इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट से सफर खत्म हो गया है। आपको बता दे कि 2007 वर्ल्ड कप के बाद ये पहला मौका है। जब टीम इंडिया किसी टूर्नामेंट के पहले राउड से ही बाहर हो गई है।
वहीं टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बाहर होने के बाद केएल राहुल ने कू करते हुए लिखा, हमारे लिए अच्छा वर्ल्ड कप नहीं था। लेकिन हम सीखते है और बेहतर बनते है । हमारे सभी फैंस से मिले प्रेम और सहयोग के लिए हम शुक्रगुज़ार है। हमारे कोच को धन्यवाद जिन्होंने हमें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की और विराट को तहेदिल से धन्यवाद , उनके बेहतरीन नेतृत्व और उन सभी चीजों के लिए जो उन्होंने हमारे लिए आजतक की।
आपको बता दे कि इससे पहले भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी कू पर लिखा था, ”भारत ने एक बेहतरीन प्रदर्शन के साथ इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को किया समाप्त! टीम निश्चित रूप से निराश होगी, लेकिन खेल में हार जीत तो होती ही रहती है। हमें उन टीमों की सराहना करनी चाहिए जिन्होंने क्वालीफाई किया है!”