दुनिया : चीन में बड़ा विमान हादसा,133 लोगों को ले जा रहा विमान ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त, पहाड़ों में लगी भयंकर आग!

CCTV ने प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो का हवाला देते हुए कहा कि बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और "पहाड़ों में आग लग गई।"

चीनी सरकार के नियंत्रण वाली चाइनीज मीडिया संस्थान CCTV (China Central Television) ने सोमवार को जानकारी दी कि 133 लोगों को ले जा रहा चाइना ईस्टर्न पैसेंजर जेट दक्षिण-पश्चिम चीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विमान में आग लग गई। CCTV ने प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो का हवाला देते हुए कहा कि बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और “पहाड़ों में आग लग गई।”

CCTV ने जेट दुर्घटना पर जानकारी देते हुए कहा की घटनास्थल के लिए राहत-बचाव दल को रवाना कर दिया गया है। चीनी मीडिया के हवाले से जानकारी दी कि, “चीन ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान 133 लोगों को लेकर टेंग काउंटी, वुझोउ, गुआंग्शी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पहाड़ में आग लग गई।”

वहीं दुर्घटना वाले इलाके की स्थानीय चीनी मीडिया ने चाइना ईस्टर्न फ्लाइट MU5735 हवाई-अड्डे के कर्मचारियों का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर 1:00 बजे (0500 GMT) के बाद कुनमिंग शहर से उड़ान भरने के बाद गुआंगझोउ में अपने निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंची। इसके बाद पता चला कि बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और “पहाड़ों में आग लग गई है।”

Related Articles

Back to top button