
अयोध्या जिला चिकित्सालय के परिसर में आज विश्व कैंसर दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सीएमओ डॉ अजय राजा के नेतृत्व में किया गया। शिविर में फिजिशियन डॉक्टर अनुराग शुक्ला, लैब टेक्नीशियन अजय पांडे, स्टाफ नर्स सुनील दत्ता एवं परामर्शदाता आनंदपाल तथा जिला एनसीडी सेल से हारिस वसीम एवं अंकुर पटेल मौजूद रहे।

शिविर में लगभग 100 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया व कैंसर के लक्षण के बारे में जानकारी भी दी गई वही उनके रोकथाम के लिए उपाय भी बताए गए। महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार संपूर्णा क्लीनिक चला रही है जनपद के जिला चिकित्सालय में महिलाओं के गर्भाशय एवं स्तन कैंसर के साथ ही बीपी, शुगर, मोटापा एवं खून की कमी का पता लगाने के लिए खून की जांच की जाती है, संपूर्णा क्लीनिक का मकसद केवल रोगों की जांच ही नहीं बल्कि महिलाओं के जीवन शैली में सुधार एवं बच्चेदानी और स्तन कैंसर सहित गैर संचारी रोगों की रोकथाम करना है।
इस शिविर में जनमानस को कैंसर के प्रति जागरूक करना एवं उपचार के साथ-साथ मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच भी की गई, शिविर में नोडल अधिकारी एनसीडी डॉक्टर आरके सक्सेना एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय अयोध्या सीबीएन त्रिपाठी के अलावा अन्य डॉक्टर रहे मौजूद।