सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल यूपी में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ ली। जिसके बाद आज लोकभवन में सीएम योगी की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे मंत्रिपरिषद की मीटिंग हुई। और कैबिनेट की इस बैठक में सीएम योगी ने एक बड़ा फैसला लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को बढ़ा दिया। जिससे जून 2022 तक यूपी में फ्री राशन मिलता रहेगा। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के हित में पहला निर्णय लिया गया और सरकार का यह फैसला जनता को समर्पित है।
वहीं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी जी ने बहुत अच्छा फैसला लिया है जनता के हित में ये फैसला लिया गया और‘आगे भी जनता के हित में फैसला लिया जाएगा। इसी दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा की जनता के हित में निर्णय लिए जाएंगे और जनता के विकास के लिए काम होगा सरकार प्रदेशहित में काम करती रहेगी।