तबादला नीति सहित दो दर्जन प्रस्तावों को योगी कैबिनेट की मंजूरी, बस स्टेशनों को किया जाएगा हाईटेक

यह बैठक कई मायनों में अहम बताई जा रही है। रक्षा,एयरोस्पेस इकाई,रोजगार नीति में संशोधन का प्रस्ताव भी लाया गया है।

यूपी सरकार सूबे में विकास की गति को बढ़ाने के लिए आज मंगलवार शाम को कैबिनेट बैठक की। योगी की इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। सीएम योगी की अगुआई में इस बैठक में करीब 2 दर्जन प्रस्तावों को मंजूर किया गया है। योगी सरकार ने नई तबादला नीति को मंजूरी दे दी है।

इस कैबिनेट बैठक में सत्र 2023-24 के लिए नई तबादला नीति को मौजूरी मिल गई है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में पर्यटन, परिवहन, गृह, शिक्षा आदि विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। यह बैठक कई मायनों में अहम बताई जा रही है। रक्षा,एयरोस्पेस इकाई,रोजगार नीति में संशोधन का प्रस्ताव भी लाया गया है।

योगी सरकार ने डक्ट नीति को भी मंजूरी दे दी है। सड़क निर्माण में डक्ट का प्रावधान करना जरूरी होगा, सड़क के दोनों तरफ यूटिलिटी सर्विस के लिए डक्ट के निर्माण का प्रस्ताव पास हो गया है। यूपी में 6 निजी विश्वविद्यालय बनाने को भी मंजूरी दी गई है। लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी गयी है।

कैबिनेट बैठक में UPSRTC के 23 बस स्टेशनों को हाईटेक करने का प्रस्ताव भी पास हुआ है, PPP मॉडल पर बस स्टेशनों को हाईटेक किया जाएगा। माध्यमिक स्कूलों के जीर्णोद्धार से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है, फसल बीमा योजना से जुड़े प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button