
लखनऊ– सदन में सीएम योगी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम योगी ने कहा कि अब हर जिले में आईसीयू की सुविधा है. पहले की अपेक्षा अब शिशु मृत्यु दर में कमी आई है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमें विषमुक्त खेती की ओर जाना है. आवारा गोवंशों को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश में 4 गोवंश पालने पर 900 रुपये महीना मिल रहे हैं.
➡3 महिला पीएसी का गठन किया गया – सीएम योगी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 25, 2023
➡ODOP क्षेत्र में निर्यात दोगुना हुआ – सीएम योगी
➡यूपी आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा – सीएम
➡कोरोना के बाद युद्ध स्तर पर काम हुआ- सीएम
➡16 जिलों को छोड़कर हर जिले में मेडिकल कॉलेज- CM pic.twitter.com/arCj2WHppi
सीएम योगी ने कहा कि पहले पानी के लिए बुंदेलखंड तरसता था. लेकिन हमारी सरकार अब 85 लाख से अधिक परिवारों को नल से जल दे रही है. सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड में महिलाओं को पानी लेने अब बाहर नहीं जाना पड़ता.
सीएम ने कहा कि पहले किसानों के खाते में सीधे पैसे नहीं जाते थे. जिससे बिचौलिया भ्रष्टाचार करते थे. अब किसानों को उनके खाते में पैसा मिल रहे हैं. सीएम योगी ने सदन में बताया प्रदेश की 100 चीनी मिलें 10 दिन में किसानों को गन्ना का भुगतान करती हैं. पूरे प्रदेश में वर्तमान में 117 चीनी मिलें चालू हैं