
लखनऊ- रामचरितमानस पर जारी घमासान के बीच योगी सरकार ने रामनवमी पर मंदिरों व शक्तिपीठों पर अखंड रामायण पाठ कराने के निर्देश जारी किए हैं. प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने इसको लेकर सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अखंड रामायण पाठ के दौरान जिला प्रशासन को महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता विशेष रूप से सुनिश्चित करानी होगी.
प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने जिले में चयनित देवी मंदिर व शक्तिपीठों में कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन कर लें. पाठ के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, ध्वनि आदि की व्यवस्था का खास ध्यान रखने के भी निर्देश हैं.
योगी सरकार द्वारा जारी निर्देशों को लेकर संतों में खुशी का माहौल है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने यूपी सरकार के फैसले की जमकर प्रशंसा की हैं. उन्होंने कहा कि रामायण पाठ व नवरात्रि पर दुर्गा सप्तशती का पाठ कराना सरकार का निर्णय सराहनीय है.