
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां डीजीपी मुकुल गोयल को उनके पद से हटा दिया गया है। और उन्हें डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि डीजीपी मुकुल गोयल को विभागीय कार्यों में रुचि ना लेने के चलते उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
जिसके बाद अब ADG एलओ प्रशांत कुमार को DGP का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है और वह नए DGP की तैनाती तक अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे बता दे कि मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी है और शामली जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया और एमबीए भी। और उन्हें 30 जून 2021 को यूपी का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह यूपी के कई जिलों के एसएसपी रह चुके थे।