योगी सरकार का मदरसों को लेकर बड़ा फैसला, 4 महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

योगी सरकार नें आज एक बड़ा फैसला लिया है. ये निर्णय सरकार नें मदरसों को लेकर किया है. इस फैसले में 4 महत्वपूर्ण मामलों पर मुहर लगी है.

Desk: योगी सरकार नें आज एक बड़ा फैसला लिया है. ये निर्णय सरकार नें मदरसों को लेकर किया है. इस फैसले में 4 महत्वपूर्ण मामलों पर मुहर लगी है. प्रदेश की योगी सरकार नें परस्पर स्थानांतरण, मृतक आश्रित, महिलाओं को मैटर्निटी लीव और कर्मियों को अवकाश को लेकर फैसले लिए गए हैं.

सरकार नें अनुदानित मदरसों में अब परस्पर स्थानांतरण को लेकर अनुमति दे दी है. शासन से परस्पर स्थानांतरण को लेकर हरी झंडी दे दी है. हालांकि शिक्षकों के परस्पर स्थानांतरण के लिए सहमति जरूरी होगी. कार्मिकों के समान पद के लिए हो सकेगा स्थानान्तरण.

इसी के साथ मृतक आश्रित को भी अब मदरसे में नौकरी मिलेगी. मृतक आश्रित की नियुक्ति के लिए भी नया आदेश जारी किया है. इसी के साथ मदरसों में महिला कर्मचारियों को अब मैटर्निटी लीव भी मिलेगी. सरकारी महिला कर्मचारियों की तर्ज पर उनको अवकाश प्रदान किया जाएगा. मादरसों मे नई मान्यता के लिए अब सर्वे होगा. गैर अनुदानीत मादरसों के लिए मान्यता के जल्द रास्ते खुलेंगे. पिछले 7 सालों से नए मदरसों मे मान्यता के दरवाज़े बंद हैं.

Related Articles

Back to top button